शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के कुर्रेशियान मोहल्ले में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे पशु कत्लखाने को सीज किया है। यहां से 80 पशु जीवित और पांच सौ से ज्यादा पशुओं की खाल बरामद की है।
बता दें कि सबसे पहले कुरैशियान मोहल्ले को सील किया गया है,उसके बाद पशु कत्लखाने के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस की इस कारवाई में भारी संख्या में पीएसी फोर्स की भी मदद ली गयी।
एसपी नीरज जादौन के मुताबिक पुलिस टीम ने छापा मारकर हाजी इस्माईल और हाजी इनाम के घर पर चल रहे स्लेटर हाउस को सीज किया है।
एसपी जादौन के मुताबिक घरों में इसतरह जानवरों को काटे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी साथ ही शिकायत मिली कि गौवंशी पशुओं को रात्रि में काटा जाता है। पुलिस ने बरामद मांस को परीक्षण के लिए भेज दिया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये गौवंश मांस तो नही है। उन्होंने बताया मांस के साथ साथ पशु खालों को भी वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों हाजी भाईयों के खिलाफ मुक़दम्मा दर्ज कर गिरफ्तारी भी कर ली है।
पश्चिम यूपी में मेरठ के हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री सीज होने के बाद ये पुलिस की एक और बड़ी सफलता है। उल्लेखनीय है योगी सरकार ने सभी कत्लखानों को बन्द करवाया था लेकिन ऊंची पहुंच वाले अभी भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिली भगत करके अवैध रूप से स्लाटर हाउस से अपना धंधा चला रहे है।
टिप्पणियाँ