सहारनपुर में पुलिस ने देवबंद के मदरसों के प्रबन्धकों को हिदायत दी है कि वो नए छात्रों का पहले सत्यापन करवाएं। इस काम मे पुलिस के एलआईयू विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है।
देवबंद के सबसे बड़े मदरसों में से एक दारुल उलम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने अपने परिसर नोटिस बोर्ड पर ये नोटिस चस्पा दिया है कि यहां आने वाले सभी नए छात्रों को अपने पूर्व मदरसे के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के साथ-साथ पुलिस का सत्यापन प्रमाण पत्र भी लाना होगा। जानकारी के मुताबिक एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने सभी मदरसों और अन्य शिक्षण संस्थानों को ये निर्देशित किया था कि वो अपने यहां संदिग्ध युवकों के प्रवेश को रोकने के लिए जरूरी है कि वो इन नए छात्रों का वेरिफिकेशन करवा कर ही प्रवेश दें।
उल्लेखनीय है कि ईद के दो दिन बाद नए छात्र यहां मदरसों में तालीम लेने के लिए देश, दुनिया से यहां पहुंचते हैं और पिछले कुछ सालों से यहां के छात्रों को जिहादी संगठनों में शामिल होते देखा भी गया था। देवबंद के मदरसे अब पहले ही यहां आने वाले छात्रों का सत्यापन करवाएंगे। इसकी जांच देवबंद पुलिस के स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा करवायी जाएगी।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि हर नए छात्र का हम वेरिफिकेशन करने को तैयार हैं। हम नहीं चाहते कि आगे चल कर देवबंद मदरसों की भूमिका पर कोई सवाल उठाए। इसके लिए मदरसों के प्रबन्धको को भी सहयोग करने को कहा गया है, जिस पर सभी ने इस पर सहमति जताई है।
टिप्पणियाँ