1- प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा आज
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे। पीएम सुबह करीब 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर ऊपरी असम डिब्रूगढ़ और पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग में भारी उत्साह है। दोनों स्थानों पर सुबह से राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भाजपा का कहना है कि दोनों जनसभाओं में लाखों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
2- नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री सुबह 10 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि यह सम्मेलन नौसेना कमांडरों के लिए सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मामलों पर चर्चा करने और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
3- जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जफर और बाबुद्दीन गिरफ्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई है। बता दें कि हनुमान जयंती के शोभा यात्रा में एक समुदाय विशेष द्वारा पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था।
4- भू-माफिया आकिब अंसारी के कब्जे से 4.5 करोड़ की भूमि मुक्त
मध्यप्रदेश में माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को जबलपुर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम ने आधारताल तहसील के अमखेरा में करीब ढाई एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। भू-माफिया आकिब अंसारी के कब्जे से मुक्त इस भूमि की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई गई है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,303 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,563 मरीज ठीक हुए और 39 मरीज़ों की मृत्यु हुई। अभी 16,980 सक्रिय मामले हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66% हो गई है। वहीं, गुरुवार सुबह 8 बजे तक 188 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 19.53 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 22वें दिन स्थिर रही। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
7- आईपीएल: 5 विकेट से जीता गुजरात
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 22 रन को गुजरात ने राशिद खान के तीन छक्कों की मदद से हासिल कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद गुजरात 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
8- रूस 6 मई को यूक्रेन का ‘सच’ बताएगा
रूस अगले माह 6 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक करेगा। इसमें वह यूक्रेन में जमीनी स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी देगा। यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र में रूसी मिशन के वरिष्ठ कानूनी सलाहकार सर्गेई लियोनिदचेंको ने की। उन्होंने बुधवार को यूक्रेन में युद्ध के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया। सर्गेई ने कहा- ‘यदि आप यूक्रेन की वास्तविक स्थिति के बारे में सच्चाई जानना चाहते हैं, तो 6 मई को हमारी एरिया-फॉर्मूला बैठक में आएं। हम आपको तथ्यों से अवगत कराने के लिए अग्रिम पंक्ति पर काम कर रहे कुछ स्वतंत्र संगठनों को सामने लाने की योजना बना रहे हैं।’
9- मैक्सिको में सीमेंट संयंत्र में गोलीबारी, आठ की मौत, 11 जख्मी
मैक्सिको में हिडाल्गो प्रांत के तुला शहर में क्रूज अज़ुल सीमेंट संयंत्र में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य जख्मी हो गए। यह घटना बुधवार तड़के की है। अज्ञात बंदूकधारियों ने संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश की। कर्मचारियों के विरोध करने पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। स्थानीय गवर्नर उमर फयाद मेनेसेस ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा-‘मैं तुला शहर में क्रूज अज़ुल संयंत्र में हुई झड़प की कड़ी निंदा करता हूं। वहां आठ लोगों की मौत हो गई। 11 घायल हो गए। नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है।’
10- रूसी गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से फिनलैंड का इनकार
फिनलैंड ने गैस आयात करने के लिए रूबल में भुगतान करने की रूस की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। फिनलैंड की यूरोपीय मामलों के मंत्री एवं स्वामित्व संचालन टाइटी टुप्पुरैनेन ने यह जानकारी दी। फिनलैंड के अखबार हेलसिंगिन सनोमैट ने सुश्री टुप्पुरैनेन के हवाले से रिपोर्ट में कहा है-‘हमने सरकार की आर्थिक नीति समिति में एक निर्णय लिया है कि फिनलैंड रूबल में भुगतान के लिए सहमत नहीं होगा। यह फैसला अप्रैल की शुरुआत में लिया गया था।’
टिप्पणियाँ