आगरा में ताज महल में प्रवेश को लेकर अयोध्या के संत परमहंस दास का एएसआई अधिकारियों व सीआईएसएफ के जवानों के साथ विवाद हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ताज महल परिसर में ब्रह्मदंड ले जाने नहीं दिया, जिस पर वे आवेश में वापस चले गए।
अयोध्या के तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी संत परमहंस दास ताज महल देखने की इच्छा से वहां गए थे। पश्चिमी गेट पर सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ब्रह्मदंड एक किनारे रख कर जाने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा कि हम इसे अपने से दूर नहीं रख सकते और इसके बिना हम ताजमहल देखने भी नहीं जा सकते।
विवाद बढ़ने पर एएसआई के अधिकारी राज कुमार पटेल भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी नियमों का हवाला देते हुए अनुरोध किया कि वो बिना ब्रह्मदंड के प्रवेश लें। संत परमहंस ये कहते हुए वापस चले गए कि ताजमहल नहीं, ये शिवालय है। इस घटना को लेकर ताजमहल परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा।
Leave a Comment