अंबाला से लेकर गोरखपुर तक नए एक्सप्रेस-वे की कल्पना साकार होने लगी है और इसमें शामली प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है। पंजाब नॉर्थ-ईस्ट कॉरिडोर के एक हिस्से के तौर पर यह योजना हरियाणा और पंजाब को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ देगी।
जानकारी के मुताबिक शामली से गोरखपुर तक अभी सड़क मार्ग से दूरी 912 किमी है। अब नया एक्सप्रेस-वे बनाये जाने के बाद ये दूरी घटकर 700 किमी रह जाएगी। भारत माला परियोजना के इस कार्य को पूरा करवाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू हो गया है।
अब पंजाब नॉर्थ-ईस्ट कॉरिडोर में पंजाब हरियाणा से आने वाले वाहनों को दिल्ली एनसीआर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें शामली से गोरखपुर का रास्ता मिल जाएगा। शामली से सीधे गोरखपुर के लिए 700 किमी का एक्सप्रेस-वे तैयार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार 2024 तक इस सड़क परियोजना को पूरा करने का मन बना चुकी है और इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है।
इस परियोजना में 22 जिलों और 57 तहसीलों में जमीन का अधिग्रहण होना है। यह एक्सप्रेस-वे 22 बड़े शहरों से बाहर ही बाहर निकल जाएगा। शामली, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे आगे अम्बाला में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख रोड से मिल रहा है। यानि शामली यूपी-हरियाणा बॉर्डर भविष्य में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में विकसित होने जा रहा है।
टिप्पणियाँ