जम्मू-कश्मीर स्थित पट्टन में जैश-ए-मोहम्मद के दो जिहादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। ये जिहादी बारामूला में पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की साजिश रच रहे थे। वहीं कुलगाम में एक पंच की हत्या में शामिल आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी भी पकड़े गए। इस दौरान इनके पास से सुरक्षाबलों ने पिस्तौल, ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस को मिली थी खुफिया सूचना
खबरों के अनुसार पुलिस को सोमवार की रात खुफिया सूचना मिली थी कि हांजीवीरा पट्टन इलाके में दो से तीन आतंकी देखे गए हैं। ये आतंकी बारामूला, पट्टन और सोपोर में पंचायत प्रतिनिधियों की सिलसिलेवार टार्गेट किलिंग की साजिश को अंजाम देने का मौका तलाश रहे हैं। सेना और पुलिस ने उसी समय कुछ खास जगहों को चिन्हित करते हुए नाके लगाए। इसी दौरान नाके पर तैनात जवानों एक गाड़ी का पीछा किया और कुछ ही देर में उन्हें पकड़ लिया। दोनों की पहचान आकिब मोहम्मद मीर और दानिश अहमद डार के रूप में हुई है। यह दोनों ही सोपोर के रहने वाले हैं। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 10 कारतूस, दो ग्रेनेड मिले हैं। टवेरा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में इन दोनों ने बताया कि वह जैश—ए—मोहम्मद के से जुड़े हैं और उन्हें सरहद पार बैठे उनके हैंडलर ने जम्मू—कश्मीर में अराजकता फैलाने के लिए कहा है।
जनप्रतिनिधियों को मारने का था जिम्मा
सीमा पार बैठे आकाओं ने आतंकियों को उत्तर कश्मीर के इलाकों में जनप्रतिनिधियों को मारने का जिम्मा सौंप रखा है। आतंकी इसी साजिश को अंजाम देने वाले थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। करीब 10 दिन पूर्व पट्टन के गोशबुग इलाके में आतंकियों ने सरपंच मंजूर अहमद बांगरु को मौत के घाट उतारा था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलपोरा कुलगाम में दो अप्रैल को आतंकियों ने पंच मोहम्मद याकूब डार की हत्या कर दी थी। पंच के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान चला रखा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना फारुक अहमद बट को सीमा पार बैठे आकाओं ने कुलगाम में पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या का जिम्मा सौंपा है। फारुक अहमद ने इस पर आतंकी राजा नदीम राथर को पंचायत प्रतिनिधियों को चिन्हित कर उनकी हत्या की साजिश को आगे बढ़ाने के लिए कहा था। नदीम राथर ने इस साजिश को अमल में लाने के लिए नसीर अहमद वानी,आदिल मंजूर राथर और माजिद मोहम्मद राथर को अपने साथ जोड़ा। उसने इन तीनों को हथियारों का बंदोबस्त करने के अलावा कुछ पंच-सरपंचों की निगरानी के लिए कहा। लेकिन इससे पहले पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर नसीर अहमद वानी,आदिल मंहजूर और माजिद मोहम्मद राथर को अलग अलग छापों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार फारुक अहमद बट और राजा नदीम के इशारे पर ही 11 मार्च को कुलगाम के आडूरा में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या हुई थी।
टिप्पणियाँ