1- कोरोना को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। अभी 16,279 एक्टिव केस हैं। अब तक 4,30,65,496 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,25,563 ठूक हो चुके हैं। वहीं, 5,23,654 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,19,40,971 पहुंच गया है।
2- हरियाणा के दो आईएएस के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एक-दूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। यह पहला मौका है जब दो आईएएस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भिड़ गए हैं। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज आईएएस अशोक खेमका का समर्थन कर रहे हैं। अशोक खेमका 1991 बैच और संजीव वर्मा 2004 बैच के आईएएस हैं। संजीव वर्मा ने एक जांच के आधार पर अशोक खेमका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी। खेमका पर आरोप है कि उन्होंने वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में एमडी के पद पर रहते हुए गलत तरीके से भर्ती की थीं।
3- दिल्ली में एक दिन में आग लगने की चार घटनाएं
गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार को दिल्ली में चार स्थानों पर आग लगने की घटना हुई हैं। दिन में दिल्ली में तीन स्थानों पर लगी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर आग को आबादी की ओर बढ़ने से रोक दिया।
4- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस(एलटीटी)-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 अप्रैल से 30 जून के बीच करने जा रहा है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
5- भारतीय उत्पादों की रूस में बढ़ी मांग
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और विश्व के अनेक देशों के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद रूस में भारतीय उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में भारत के लिए अपने उत्पादों का रूस में बाजार बनाने का यह बड़ा अवसर है। कन्फेडरेश ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि इस अवसर को पूरा करने के लिए देश के व्यापारी तैयार हैं।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 21वें दिन स्थिर रही। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत मे कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
7- आईपीएल : राजस्थान 29 रन से जीता
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। राजस्थान की इस जीत में रियान पराग के शानदार बल्लेबाजी और अश्विन-कुलदीप सेन की धारदार गेंदबाजी का कमाल रहा। इस तरह राजस्थान ने आठ मैचों में छठी जीत दर्ज की, जबकि आरसीबी की 9 मैचों में यह चौथी हार रही।
8- चीन में मिला पहला H3N8बर्ड फ्लू केस
कोरोना वायरस के संकट के बीच चीन में एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के H3N8स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पुष्टि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक बयान में की है।
9- यूक्रेन के परमाणु केंद्रों के लिए कार्यदल स्थापित करेगी आईएईए
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि एजेंसी यूक्रेन के परमाणु केंद्रों में कर्मचारियों के लिए सहायता और समर्थन के लिए कार्यदल की स्थापना करेगी। चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के विशेषज्ञ मिशन का नेतृत्व करने वाले ग्रॉसी 26 अप्रैल को यूक्रेन पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “आईएईए यूक्रेन के परमाणु स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे सहायता और सहायक कर्मचारियों के समन्वय के लिए कार्यसमूह का गठन करेगी।”
10- रूस ने पोलैंड, बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी
रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को बुधवार से अपनी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी। रूस ने यह बड़ा कदम दोनों देशों के प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से मना करने के बाद उठाया है। पोलैंड की सरकारी गैस कंपनी पीजीएनआईजी ने कहा- ‘ रूस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी गजप्रोम ने 26 अप्रैल को उसे इस फैसले की जानकारी दी।’ रूस के इस कदम से अमेरिकी प्राकृतिक गैस वायदा में लगभग तीन प्रतिशत का उछाल आया है।
टिप्पणियाँ