हरिद्वार से बिजनौर के लिए खुला नया रास्ता, 50 किमी की दूरी हुई कम

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क and उत्तराखंड ब्यूरो

यूपी के बिजनौर के लिए अब नजीबाबाद होकर नही जाना पड़ेगा।लक्सर के पास से एक नया पुल बन जाने से ये दूरी 50 किमी कम हो गयी है और यूपी सरकार ने इस सड़क मार्ग  का चौड़ा करना शुरू कर दिया है।

हरिद्वार से बिजनौर की दूरी 105 किमी है जो अब घटकर 55 किमी ही रह जायेगी।लक्सर से रायसी बालावाली होकर एक नया रास्ता हरिद्वार से बिजनौर के लिए खुल गया है। बालावाली में यूपी सरकार के द्वारा बनवाये जारहे पुल का निर्माण कार्य पूरा होगया है। जिसके बाद से बिजनौर लस्कर और हरिद्वार की दूरी कम हो गयी है।यूपी सरकार ने बालावाली तक आने वाली सड़क को 5 मीटर से चौड़ा कर 7 मीटर करने का काम शुरू करवा दिया है,ताकि यातायात भी आसानी से  गुजर सके।

जानकारी के मुताबिक इस मार्ग को खटीमा पानीपत हाइवे 74 से भी जोड़े जाने की योजना है । अभी तक एनएच 74  हरिद्वार से बिजनौर चंडीघाट पुल से होकर जाना पड़ता है। यूपी सरकार बालावाली पुल के साथ जुड़ने वाली सड़क को फोर लेन बनाकर बिजनौर से धामपुर तक लाने की योजना पर भी विचार कर रही है।

Share
Leave a Comment