1- बागपत में पादरी गिरफ्तार
बागपत में कक्षा दो की मासूम छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चर्च के आरोपित फादर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रा का लंबे समय से यौन शोषण का आरोप था। पुलिस ने आरोपित फादर का मोबाइल कब्जे में लिया है जिसकी जांच की जा रही है। चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की 11 वर्षीय बच्ची ग्राम ललियाना में स्थित मिशनरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक एवं चर्च के फादर ने छात्रा के साथ 21 अप्रैल को रुपये का लालच देकर अश्लील वीडियो दिखाकर एक कमरे में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
2- हिस्ट्रीशीटर फिरासत तमंचे के साथ गिरफ्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस पुलिस ने थाने के टॉप टेन बदमाशों में शामिल हिष्ट्रीशीटर फिरासत को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार, आरोपित किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था। जेब से शौकत नाम से बना फर्जी आधार कार्ड भी मिला। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजा।
3- खरगोन हिंसा के बाद आज से खुलेगी कृषि मंडी
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद से उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। फिलहाल, शहर के हालात सामान्य हो रहे हैं और सोमवार, 25 अप्रैल से कृषि उपज मंडी भी खोल दी जाएगी। शहर में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है। रविवार को भी कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई थी। इस दौरान लोगों ने बाजारों में पहुंचकर आवश्यक सामग्री की खरीदारी की।
4- महाकाल के दर्शन की नई व्यवस्था
उज्जैन में महाकाल कारिडोर के निर्माण कार्य में तेज गति के कारण मंदिर प्रबंध समिति ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था सोमवार, 25 अप्रैल से लागू होगी। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार नई व्यवस्था में सामान्य दर्शनार्थी हरसिद्धि पाल पार्किंग से छोटे रुद्रसागर के समीप बने पैदल मार्ग से मंदिर अन्नक्षेत्र, बड़ा गणेश के सामने होते हुए गेट नं. 4 से विश्राम धाम रैंप से उतरकर नरसिंह मन्दिर, मार्बल गलियारे व बेर्रीकेड्स से होकर कार्तिकेय मंडप से दर्शन हेतु प्रवेश करेंगे। यहां से दर्शन पश्चात श्रद्धालु निर्गम रैंप होकर गेट नं. 5 के चढ़ाव से बाहर आएंगे तथा बड़ा गणेश मंदिर की गली से हरसिध्दि पाल पार्किंग वापस जाएंगे।
5- मुसलमानों ने हिंदुओं को बनवारा निकालने से रोका, मारपीट की
राजस्थान के भरतपुर जिले में कामां थाना क्षेत्र के नंदेरा गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने अनुसूचित समाज को बनवारा निकालने से रोका। बनवारा में चल रहे पुरुष और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की और डीजे भी बंद करा दिया। इस संबंध में पीडि़तों ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस से 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले विवाह समारोह में सुरक्षा की गुहार लगाई है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,862 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोग की कोरोना से मौत हुई। अभी 16,522 एक्टिव केस हैं। अब तक 4,30,60,086 लोग संक्रमति हो चुके हैं। इनमें से 4,25,21,341 ठीक हो जुके है। वहीं, 5,22,223 की मौत हो गई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,71,95,781 पहुंच गया है।
7- लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 103 डॉलर प्रति बैरल के पार है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 19वें दिन स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- आईपीएल : केएल राहुल के आगे मुंबई इंडियंस फिर पस्त
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में मुंबई इंडियंस को आठवीं हार झेलनी पड़ी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 37वें मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को नई नवेली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने इस सीजन में दूसरी बार मुंबई को मात दी है। खास बात यह रही कि दोनों की मुकाबलों में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शतक जमाया।
9- नाइजीरिया की तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 से अधिक लोगों की मौत
नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से शनिवार को 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। इस धमाके से आसपास के क्षेत्र में आग लगने से हालात बेकाबू हो गए। धमाके की वजह और मृतकों के सही आंकड़ों का पता लगाया जा रहा है।
10- फ्रांस: इमैनुएल मैक्रॉन दूसरी बार बने राष्ट्रपति
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 58.2 फीसदी मतों के साथ दूसरी बार जीत गए हैं। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी विपक्षी नेता मरीन ली पेन को दूसरी बार हराया है। इस जीत के साथ मैक्रॉन को पूरी दुनिया से बधाइयों का सिलसिला जारी है। वहीं, एफिल टॉवर के पास चैंप डे मार्स पार्क में विशाल स्क्रीन पर जीत का परिणाम दिखाए जाने के बाद मैक्रॉन के समर्थक खुशी से झूम उठे। हालांकि कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन की भी खबरें हैं।
टिप्पणियाँ