1- अक्षय कुमार ने मांगी माफी
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड के लिए माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस का चैरिटी में दान करूंगा।’ बता दें कि पिछले दिनों अक्षय कुमार विमल इलायची के एड में शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए। जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि शाहरुख खान और अजय देवगन को भी अक्षय कुमार जैसा निर्णय लेना चाहिए।
2- जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की बेंच सुनवाई करेगी। बेंच यह तय करेगी कि जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुजडोजर चलेगा या फिर इस पर रोक जारी रहेगी। सुनवाई सुबह 11:30 के बाद शुरू हो सकती है। बता दें कि बुधवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई चल रही थी, तभी सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दिया था।
3- मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी कहां से अपना विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे? यह सस्पेंस अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है। चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही अपना विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। चम्पावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चुनाव जीतने के साथ ही घोषणा की थी कि वो मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। हालांकि उनके बाद पांच अन्य विधायकों ने श्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी।
4- बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2380 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 13,433 एक्टिव मरीज है। हालात को देखते हुए दिल्ली समेत कई शहरों में से फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। अब तक 4,30,49,974 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,14,479 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5,22,062 लोगों की मौत हो चुकी है।
6- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 15वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
7- आईपीएल : डेविड वार्नर ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वार्नर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है।
8- अमेरिका ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध
अमेरिका ने बुधवार को रूस पर नए प्रतिबंध लगाते हुए वहां कई सारे लोगों और संस्थाओं को इसके दायरे में लाया है। नए प्रतिबंध के अंतर्गत एक रूसी वाणिज्यिक बैंक और क्रिप्टो करेंसी कंपनी शामिल है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने रूसी वाणिज्यिक बैंक ट्रांस कैपिटल बैंक पर प्रतिबंध लगाए, जिनके प्रतिनिधियों ने कहा कि यह चीन और मध्य पूर्व सहित एशिया में कई बैंकों की सेवा करता है। इसके साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के विकल्प सुझाए हैं।
9- जी-7 करेगा यूक्रेन की मदद
रूस -यूक्रेन के बीच करीब दो माह से लगातार युद्ध जारी है। इसी बीच जी-7 देश के वित्त मंत्रियों ने यूक्रेन को 24 अरब डालर से अधिक की सहायता देने का वादा किया है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक बयान में मंत्रियों ने कहा है कि वे आवश्यकतानुसार यूक्रेन की मदद करने के लिए तैयार है।
10- मारियुपोल में अभी भी फंसे हैं करीब एक हजार नागरिक
रूसी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि मारियुपोल के स्टील प्लांट में अभी भी 1,000 नागरिक फंसे हुए हैं, जहां यूक्रेनी सेना अपना अंत तक मोर्चा संभाले हुए है। वहीं रूस द्वारा बुधवार तक आत्मसमर्पण करने की समय सीमा जल्द खत्म होने वाली है। जेलेंस्की ने कहा कि मारियुपोल करीब आठ सप्ताह के लंबे युद्ध की सबसे खराब हालात से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां से कुछ नागरिक बुधवार को एक छोटे बस काफिले में शहर छोड़ने में कामयाब रहे।
टिप्पणियाँ