दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इस वजह से राजधानी में सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। यह फैसला आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में लिया गया है।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने स्कूलों में अभी ऑफलाइन क्लास को जारी रखने का फैसला लिया है। हालांकि कोविड 19 से छात्र-छात्राएं सुरक्षित रहें, इसलिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। बैठक में अभी किसी स्थान पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन सभाओं में नजर रखी जाएगी।
बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने और संक्रमित पाए जाने वाले सभी सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया गया है। लक्षण दिखने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाएगा। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 प्रतिशत केस बढ़े हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 632 नए केस सामने आए। संक्रमण दर 4.42 फीसदी है।
टिप्पणियाँ