पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान में विवादित जमीनों की सौदेबाजी करने वाले भू माफिया यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति को हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। यशपाल इनदिनों गैंगस्टर एक्ट में जेल में सजा काट रहा है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक एक शिकायत के आधार पर जनवरी 2022 में गुरुग्राम से यशपाल तोमर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कारोबारी गिरधारी लाल ने हरिद्वार ज्वालापुर स्तिथ 56 बीघा जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा कर अपने नाम खतौनी चढ़वाने के लिए धमकाने का आरोप लगाया था। यशपाल के खिलाफ छह से ज्यादा लोगों ने जमीन सम्बन्धी मामलों की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इन सभी की जांच के लिए एक एसआईटी बनायी गयी थी, जिसमें ये सभी आरोप सही पाए गए। इस पर कनखल पुलिस के निरीक्षक महेश जोशी ने सभी सूचनाओं की एक फाइल जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे के सम्मुख प्रस्तुत की। डीएम ने यशपाल तोमर की सभी सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया। ये संपत्तियां 153 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही हैं।
डीजीपी ने बताया कि उत्तराखंड में एक गैंगस्टर के खिलाफ अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। यशपाल के गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं। पुलिस को इस गैंग की महिला सदस्य शीतल रेशमा की भी तलाश है। तोमर की बुलेट प्रूफ फार्च्यूनर जब्त कर ली गई है।
टिप्पणियाँ