समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कटिहार में एक दिव्यांग युवक का अपहरण इसलिए कर लिया गया कि उससे रमजान महीने में भीख मंगवाई जाए।
बिहार के कटिहार जिले में गंगा किनारे एक कस्बा है मनिहारी। यहां रहने वाला एक दिव्यांग युवक गुलशन पासवान लगभग डेढ़ महीने पहले अचानक एक दिन गायब हो गया। काफी खोजने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। इसके बावजूद कई दिनो तक उसका कोई अता—पता नहीं चला। लोग सकते में थे कि जो युवा बिना व्हील चेयर चल नहीं सकता है, वह मनिहारी जैसी छोटी जगह से गायब कैसे हुआ! इसके अलावा कुछ लोग किसी अनहोनी घटना की बात भी करने लगे थे। इसी बीच उसके परिवार वालों को पता चला कि गुलशन कटिहार में भीख मांग रहा है। परिजन कटिहार पहुंचे और उसकी खोजबीन करने लगे तो सच में वह एक मुस्लिम—बहुल इलाके में भीख मांगता हुआ मिल गया। उसने अपने घर वालों को जो बताया वह काफी चौंकाने वाला है। गुलशन के अनुसार, ”कुछ लोगों ने लालच दिया कि तुम्हें पैसे मिलेंगे, लेकिन बिना किसी को कुछ बताए अभी साथ में चलना होगा। अभी कुछ बोल पाता कि तब तक उन लोगों ने जबरन एक गाड़ी में मुझे बैठा दिया और एक ऐसी जगह ले गए जहां मैं किसी को नहीं जानता था। वहां उन लोगों ने कहा कि तुम्हें भीेख मांगनी है और कैसे मांगनी है, यह भी कई दिनों तक बताया। इसके बाद रमजान का महीना शुरू हो गया तो कटिहार के एक मुहल्ले में ले जाकर छोड़ दिया गया और कहा कि यहीं भीेख मांगोगे। शाम को तुम्हें फिर से ले जाया जाएगा। फिर दूसरे दिन और कहीं भीख मांगने के लिए भेजा जाएगा। यह भी कहा कि भीख मांगने के अलावा और किसी से कुछ बोलना नहीं है। यदि बोतले हुए पकड़े गए तो अंजाम बुरा होगा।”पता चला है कि इस धमकी के साथ उसे हर दिन कहीं भीख मांगने के लिए भेज दिया जाता था और एक गुट ऐसे लोगों पर कहीं दूर से नजर भी रखता था। इस गुट में ऐसे लोग होते थे, जिन्हें गुलशन जैसे युवा नहीं पहचानते थे।बता दें कि रमजान महीने में जकात (दान) ज्यादा मिलती है। इस महीने में एक सक्षम मुसलमान दान देता ही है। इसे देखते हुए कुछ शातिर लोगों ने ऐसे युवाओं को अपने जाल में फंसाया। गुलशन ने यह भी बताया कि उन लोगों के चंगुल में अभी भी बहुत युवा हैं। गुलशन की बहन मौसमी देवी ने प्रशासन से मांग की है कि जबरन भीख मंगवाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मनिहारी के डीएसपी मनोज कुमार ने पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ