असम पुलिस ने शुक्रवार को बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी इस्लामिक समूह अंसार अल-इस्लाम से जुड़े छह इस्लामी आतंकवादियों को निचले असम के बारपेटा जिले से गिरफ्तार किया। इस आतंकवादी संगठन को उपमहाद्वीप में अलकायदा का बांग्लादेश माड्यूल (एक्यूआईएस) माना जाता है। असम पुलिस ने 5 मार्च को इसी आतंकवादी संगठन से जुड़े 5 अन्य इस्लामी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में सुलेमान अली (33), जाहिदुल इस्लाम (39), सद्दाम हुसैन (25), रशीदुल इस्लाम हक (28), मुशर्रफ हुसैन (27) और मोकीबुल हुसैन (24) शामिल हैं। असम पुलिस ने उनके पास से 15 मोबाइल हैंडसेट, 21 सिम कार्ड और अरबी भाषा में लिखे कई दस्तावेज जब्त किए। गिरफ्तार जिहादियों को बारपेटा जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
“पाञ्चजन्य” पहले ही रिपोर्ट कर चुका है कि बांग्लादेश स्थित आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े कट्टरपंथी इस्लामी समूह असम में आधार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने 5 मार्च को सैफुल इस्लाम उर्फ हारुन राशिद उर्फ मोहम्मद सुमन को गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेशी नागरिक है और पड़ोसी देश के नारायणगंज जिले का रहने वाला है। असम पुलिस के शीर्ष स्रोत ने बताया कि सैफुल इस्लाम बारपेटा जिले के ढकलियापारा मस्जिद में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। असम पुलिस की विशेष शाखा द्वारा साझा की गई एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर बारपेटा रोड, हाउली, सार्थेबारी इलाकों से आतंकियों की गिरफ्तारी की गई थी। बारपेटा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम असम में जिहादी नेटवर्क का मास्टरमाइंड था। उसे उसके आकाओं ने असम में इस्लामी आतंकवादी नेटवर्क फैलाने का काम सौंपा था। 5 मार्च को हारुन रशीद की गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस जिहादी नेटवर्क को तोड़ने में कामयाब हो रही है।
टिप्पणियाँ