हालांकि कुछ वक्त पहले अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों की सरकार ने यह तो कहा था कि वह हथियारों का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं करेगी। लेकिन इस्लामवादी तालिबान की बात का किसी को भरोसा नहीं था। इसलिए अब जो सामने आ रहा है वह खतरनाक तो हैं लेकिन चौंकाने वाला नहीं है। भारत के रक्षा विशेषज्ञ इस मुद्दे पर पहले से सतर्क हैं।
ताजा रिपोर्ट है कि अफगानिस्तान से तस्करी के रास्ते हथियार बड़ी तादाद में पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं, जो आगे भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। यह रिपोर्ट कनाडा के एक थिंक टैंक की है। इसमें दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान पर आरोप हैं कि वे पाकिस्तान को हथियार भेज रहे हैं। जिन हथियारों की तस्करी की जा रही है, उनका प्रयोग इस्लामी आतंकवादी भारत के विरुद्ध कर सकते हैं।
तालिबान की खुद को ‘बदला हुआ तालिबान’ बताने की असलियत सामने आती जा रही है। उसका कहना था कि वह हथियारों को आतंकियों के हाथों तक नहीं पहुंचने देगा, यह पक्का करने के लिए वह जरूरी कदम उठा रहा है। उसने कहा था कि उनका इस्तेमाल भारत के विरुद्ध नहीं किया जाएगा। लेकिन अब जो रिपोर्ट मिल रही है वह उलट तस्वीर दिखाती है। रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के हथियार कारोबारी तालिबान के लड़ाकों से ये हथियार खरीद रहे हैं जिन्हें वे फिर आगे सीमा पर मौजूद दुकानों पर बेच रहे हैं।
कनाडा के थिंकटैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी द्वारा तैयार की इस रिपोर्ट में लिखा है कि तालिबान खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए उचित सुरक्षा जांच के दावे भले कर रहा हो, लेकिन असलियत में हथियारों का बाजार खूब बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये वही हथियार हैं जिन्हें अमेरिका अगस्त 2021 में अफगानिस्तान छोड़ते वक्त यहीं छोड़ गया था। इन्हें ही अपने कब्जे में लेकर तालिबान लड़ाके औने—पौने दामों पर कारोबारियों को बेच रहे हैं जो उन्हें आगे पाकिस्तान पहुंचा रहे हैं।
कनाडा के इस इंटरनेशनल फोरम के अनुसार, नशे के पदार्थ भी बरास्ते पाकिस्तान अफगानिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाए जाते हैं। दोनों देशों के बीच करीब 2400 किलोमीटर की सीमा है, जहां से मादक पदार्थों की तस्करी खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते लाहौर और फैसलाबाद तक की जाती है। वहां से ये ग्वादर और कराची के होते हुए दक्षिण एशिया के बाजारों तक पहुंचते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की अमीन पर पनक रहा यह आतंकवाद उसे भी झुलसाएगा। ये हथियार वहां हरकत कर रहे आतंकियों के हाथों में भी पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ