मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मनसे की मांग पर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारी अब्दुल मतीन सेखानी ने मुंबई से सटे मुंब्रा में कहा कि हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। वहीं, इस उकसाऊ बयान को लेकर मुंब्रा पुलिस की टीम ने अब्दुल मतीन सेखानी समेत 25 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मामले की गहन छानबीन मुंब्रा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मनसे कार्यकर्ता हर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस पर अब्दुल मतीन सेखानी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हमारी मस्जिद, मदरसों को सुरक्षा प्रदान की है। हम किसी के धार्मिक स्थल के सामने जाकर उपद्रव नहीं कर रहे हैं। संविधान ने भी हमें अधिकार प्रदान किया है। हमें हमारी संपत्ति की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, इसलिए हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।
अब्दुल सेखानी ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का निर्णय आपसी समझ से लिया जा सकता है। सरकार मुस्लिम विशेषज्ञों से चर्चा कर इसका निर्णय ले सकती है, लेकिन कोई भी मजहबी स्थलों पर हमला करेगा तो उसे जवाब दिया जाएगा। वहीं, मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि यह काम राज्य सरकार का है। मस्जिदों से अगर 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो मनसे अपनी भूमिका पर कायम रहेगी।
टिप्पणियाँ