विधायक हसन की राईस मिल कुर्क, अब बंदूक-गोली की धमकी देने वाले शहजिल इस्लाम का ईंट भट्ठा सील करने की तैयारी

प्रशासन ने शामली से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैर कानूनी कार्यों के इतिहास को खंगालना शुरू कर दिया है। इधर भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम का ईंट का भट्ठा भी प्राधिकरण की नजर में आ गया है।

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

उत्तर प्रदेश के शामली से विधायक नाहिद हसन जेल में हैं। इधर प्रशासन ने उनके खिलाफ गैर कानूनी कार्यों के इतिहास को खंगालना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर योगी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बरेली के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम का ईंट का भट्ठा भी प्राधिकरण की नजर में आ गया है।

बरेली के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को बरेली विकास प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया है। उसके बाद पेट्रोल पंप की एनओसी भी रद्द की जा चुकी है। अब उनके पिता इस्लाम साबिर के नाम से बने ईंट भट्ठे को गिराने की तैयारी है। उनके पिता की मौत हो चुकी है। बरेली विकास प्राधिकरण ने ईंट भट्ठे को गैर कानूनी मानते हुए 17 दिसंबर 2009 में नोटिस दिया था। माना जा रहा है कि आज इस भट्टे को भी प्रशासन सील कर देगा।

शहजिल इस्लाम, सपा विधायक

बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने अपनी जीत के बाद एक जनसभा में योगी सरकार की आलोचना करते हुए बेहद आपत्तिजनक बोल बोले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकालेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं, बल्कि गोली निकलेगी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

इधर शामली विधायक नाहिद हसन के परिवार के नाम से चल रही राईस मिल को सील कर दिया गया है। विधायक हसन इन दिनों गैंगस्टर मामले में जेल में हैं। उनके खिलाफ पुलिस कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने और एक महिला का उत्पीड़न करने जैसे मामले दर्ज हैं। इन दिनों विधायक नाहिद हसन का पूरा परिवार पिता, चाचा आदि प्रशासन की नजर में हैं और इनकी बेनामी सम्पत्तियों की जांच की जा रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News