आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना अंतर्गत फतुही गांव में जब बुलडोजर पहुंचा तब अभियुक्त स्वयं थाने पर चलकर पहुंच गया और उसने पुलिस से कहा कि “‘साहब मैं हाजिर हूं मेरा घर मत गिराइए” आजमगढ़ जनपद में जहरीली शराब कांड में अभियुक्त के खिलाफ गैंगेस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.
आजमगढ़ जनपद में हुए शराब कांड में अभियुक्त राधेश्याम यादव फरार चल रहा था. उसके फरार रहने के दौरान पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस बीते दिनों बुलडोजर लेकर उसका घर गिराने जैसे ही पहुंची. अभियुक्त राधे श्याम यादव को तुरंत ही इसकी खबर लग गई कि पुलिस उसका घर गिराने जा रही है. राधे श्याम यादव जो पुलिस के कई बार दबिश देने के बाद भी पकड़ में नहीं आया था. उसके दरवाजे पर जैसे ही बुलडोजर आया. उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया.
अभियुक्त के फरार रहने के दौरान कोर्ट ने अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने बुल्डोजर अभियुक्त के घर पर भिजवाया था. अभियुक्त किसी स्थानीय व्यक्ति के सम्पर्क में था. उसके माध्यम से उसे सूचना मिल गई कि उसका घर ध्वस्त होने जा रहा है. इसी बीच वो पुलिस के सामने हाजिर हो गया
अभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस थाने पर वापस लौट गई. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के एक मामले में अभियुत राधेश्याम को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी मगर वह पकड़ में नहीं आ रहा था. जब बुल्डोजर उसके घर पहुंचा तब उसने खुद ही थाने में आत्म समर्पण कर दिया.
टिप्पणियाँ