राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने असम में अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) के एक मॉड्यूल से जुड़े मामले में बारपेटा और बोंगईगांव जिलों में 11 स्थानों पर छापेमारी की है। इस मॉड्यूल का सरगना भारत में एक बांग्लादेशी जिहादी कर रहा था। बता दें कि यह जिहादी
युवाओं को कट्टरपंथी संगठनों में शामिल होने और अराजक गतिविधियों को अंजाम देने सहित पूर्वी भारत में एक्यूआईएस के फैलाव के लिए उकसा रहा था। एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार यह मामला आतंकवादी संगठन एक्यूआईएस से संबद्ध अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सक्रिय मॉड्यूल से संबंधित है, जो बारपेटा में सक्रिय था और जिसका नेतृत्व बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम कर रहा था। खबरों के अनुसार सैफुल अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और ढकलियापारा मस्जिद में एक अरबी शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के परिसरों में छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
टिप्पणियाँ