1- रोपवे हादसे में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद करीब 40 घंटे के बाद भी अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 8 लोग अभी रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे हैं। रेस्क्यू के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टर को पकड़ने की कोशिश के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। करीब 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बता दें कि रामनवमी पर त्रिकूट पहाड़ियों पर लोग पूजा करने जा रहे थे। रोपवे में दो ट्रॉलियां लड़ गई थीं। घटना के दौरान करीब दो दर्जन ट्रॉलियां रोपवे में थीं।
2- भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता
भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने यूक्रेन में मानवीय सहायता, हिंद प्रशांत में कानून के शासन और पाकिस्तान से अपनी धरती को आतंकी गतिविधियों के लिए प्रयोग ना करने देने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका और भारत लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए साझा प्रतिबद्धता तथा एक बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडा और रणनीतिक हितों पर मिलकर काम करने पर विश्वास रखते हैं। दोनों देश एक लचीली, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देना जारी रखना चाहते हैं जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करे और उसे बनाए रखे।
3- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी में अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की। भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के तहत हुई इस बैठक से पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने वाशिंगटन के पेंटागन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। द्विपक्षीय बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आज पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
4- ‘रोटी-कपड़ा-मकान के साथ रोजगार भी दे रही है मोदी सरकार’
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए लगातार विकास कर रही है। विकास के तमाम मानकों पर बेहतर कार्य हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण विकास में नित नया अध्याय लिखा जा रहा है। लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान देने के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में भी तेजी से काम हो रहे हैं। मनरेगा के तहत सभी श्रमिकों को गांव के आसपास काम देने के लिए लगातार रोजगार सृजित किए जा रहे हैं।
5- शोभा यात्रा में पथराव, 3 राज्यों में 130 गिरफ्तार
रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में पथराव, हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। एक खबर के अनुसार गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अब तक करीब 130 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा एमपी में 84 लोग, गुजरात में 39 और मुंबई में 7 को गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश में तो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चल गया है।
6- दिल्ली हिंसा मामला : शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने शरजील की जमानत खारिज करने का आदेश दिया। 4 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। 24 जनवरी को कोर्ट ने शरजील की एक मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने 24 जनवरी को ही शरजील इमाम के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 796 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 946 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.20% है। देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 10889 है। बता दें कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट xe मुंबई और गुजरात में दस्तक दे चुका है।
8- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
9- आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को दी मात
आईपीएल के 15वें सीजन में सोमवार को मुम्बई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात को मात देकर हैदराबाद ने इस सीजन दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात ने हैदराबाद के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
10- श्रीलंका के प्रधानमंत्री की जनता से विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने जनता से विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया। देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि आपके विरोध प्रदर्शन से हमें हर सेकेंड डॉलर का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट को हल करने के लिए राष्ट्रपति और सरकार के हर सेकेंड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ