मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी जिले में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी और उपद्रव किया था। उस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि गुनाहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा। जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1513396634046328834
MP में रामनवमी जुलूस पर कट्टरपंथियों ने फेंका पेट्रोल बम , किया पथराव
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खरगोन में उपद्रवी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन मप्र पुलिस की जांबाजी के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए। अराजक तत्वों को रोकने के दौरान खरगोन के SP सिद्धार्थ चौधरी और 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने SP सिद्धार्थ चौधरी से वीडियो कॉल कर उनका हाल जाना है। गृह मंत्री ने कहा कि ये टुकड़े -टुकड़े गैंग है, जो 5 राज्यों के चुनावों से आहत हुए हैं, वो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1513419346005356546
बता दें कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर जगह-जगह जुलूस निकाला जा रहा था। इसी क्रम में खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में भी लोग बड़े उत्साह के साथ जुलूस निकाल रहे थे, जहां कुछ असामाजित तत्वों ने जुलूस में पथराव कर दिया और कुछ वाहनों में भी आग लगा दी है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
टिप्पणियाँ