1- केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में ये लोग आ गए थे। वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। वहीं, दो लोग घयाल हो गए हैं। घटना रविवार देर रात की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2- दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में घुसेड़ दी लोहे की रॉड, कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ रूह कंपा देने वाली दरिंदगी की गई है। बुधवार को महिला को शव मिला था। पोस्टमार्टम और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो सच्चाई सामने आई। आरोपी ने बताया कि वह महिला को खींच कर अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड घुसेड़ दी। फिर उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
3- अमेरिकी कम्पनियों से ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ में जुड़ने का आह्वान
पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी एयरोस्पेस कम्पनियों के प्रमुखों से मुलाकात करके भारत में नीतिगत पहल का लाभ उठाने के लिए ”मेक इन इंडिया” से ”मेक फॉर द वर्ल्ड” की ओर तेज़ी से बढ़ने का आह्वान किया। वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में चौथी भारत-अमेरिका 2 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे।
4- लाखों दीपकों से संपूर्ण नगर हुआ जगमग
रामनवमी के पावन मौके पर रविवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया गया। शाम को चित्रकूट नगर पंचायत में साढ़े 5 लाख दीपकों से संपूर्ण नगर को जगमग किया गया। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही हिस्सों में शामिल संपूर्ण चित्रकूट नगर को दीपकों की रोशनी से सुसज्जित किया गया। भगवान श्री रामराजा की धार्मिक नगरी ओरछा रविवार को पूरी तरह राममय हो गई। रामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव को भव्यता और पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों एवं परंपराओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मनाया गया। रामनवमी पर ओरछा का गौरव दिवस भी मनाया गया।
5- गांव से पलायन रोकने के लिए देश में बनेगा तीन सौ मॉडल कलस्टर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि गांव शहर की ओर पलायन रोकने के लिए देश में तीन सौ मॉडल कलस्टर रूरल कांसेप्ट लागू किया जा रहा है। लोग रोजगार, बच्चों की शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए शहर जाते हैं, इस तीन सौ प्रोजेक्ट को पूरे देश में जब लागू कर दिया जाएगा तो गांव को शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इसमें करीब एक सौ करोड़ खर्च होगा, जिसमें से 30 प्रतिशत सरकार देगी तथा 70 प्रतिशत विभागीय योजनाओं से खर्च होगा।
6- देश में कोरोना से बड़ी राहत
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। केस में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड 19 के 861 नए केस मिले हैं। वहीं, 929 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान केवल 6 मौतें हुई हैं। फिलहाल अभी 11,058 एक्टिव केस हैं।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अभी 100 डॉलर प्रति बैरल पर है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपाएल) 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में लखनऊ की टीम आठ विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई। इस तरह राजस्थान ने यह मैच तीन रन से जीत लिया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
9- श्रीलंका में राष्ट्रपति पर इस्तीफे के लिए बढ़ रहा दबाव
श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक हालात के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर इस्तीफा देना का दबाव बढ़ता जा रहा है। उनके विरोध में पूरे देश में प्रदर्शनों का दौर जारी है। श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के तहत 10,000 से अधिक लोगों ने शनिवार को कोलंबो के गाले फेस ग्रीन पार्क में रातभर प्रदर्शन किया।
10- इमरान की सरकार जाने के बाद इस्तीफों का दौर शुरू, पीटीआई ने कहा- देशभर में आंदोलन होगा
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के जाते ही वहां इस्तीफों की झड़ी लग गई है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नेशनल असेंबली में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। अब राज्यों के गवर्नर भी इस्तीफा दे सकते हैं। इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी का कहना है कि पीटीआई नई सरकार के खिलाफ देशभर में आंदोलन शुरू करेगी।
टिप्पणियाँ