1- शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया
रामनवमी के मौके पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और इसे बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा था। बता दें कि राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
2- BSF ने 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा
बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। BSF ने भारत-बांग्लादेश की सीमा से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। पूछताछ के बाद उन्हें बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया गया है।
3- पीएम मोदी दोपहर 1 बजे करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर 1 बजे गुजरात के गथिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। मंदिर का उद्घाटन भी मोदी ने 2008 में किया था। उस दौरान वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जानकारी के अनुसार इस मंदिर को कुर्मी, कटियार पाटीदार और पटेल समाज की कुलदेवी का मंदिर के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर लगभग 1200 वर्ष पुराना है। करीब 100 साल पहले जीर्णोद्धार किया गया है।
4- प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का लें संकल्प
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लेने का आह्वान किया। राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट संदेश में कहा, “सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं। आइए, हम सब प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लें।”
5- करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही है किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।”
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1,054 नए मामले सामने आएय़ वहीं, 1,258 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अभी 11,132 केस एक्टिव हैं। कुल मामलों की संख्या 4,30,35,271 पहुंच गई है। इनमें से 4,25,02,454 लोग ठीक हो गए हैं। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,85,70,71,655 पहुंच गया है।
7- ”एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट का मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीतल से बनी कलाकृतियों के बिक्री हेतु बनाए गए स्टाल का मुरादाबाद स्टेशन पर शुभारंभ हुआ। मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से विश्व भर में विख्यात है। इसलिए इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीतल की कलाकृतियों का स्टाल मुरादाबाद स्टेशन पर लगाया गया है।
8- आईपीएलः बैंगलोर की रॉयल जीत, मुंबई के खाते में लगातार चौथी हार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 के 18वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुम्बई ने सूर्यकुमार यादव के शानदार 68 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 151 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत की ताबड़तोड़ 66 रन और विराट कोहली की 48 रनों की पारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
9- पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ होंगे नए प्रधानमंत्री
इमरान खान के सत्ता गंवाने के बाद शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद वोटों की गिनती की गई विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। पाक संसद में कुल सांसदों की संख्या 342 है। यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने थे लेकिन सदन में वोटिंग के दौरान इमरान खान के समर्थक सांसद मौजूद नहीं रहे।
10- पूर्वी यूक्रेन में हमले के बढ़ने से बिगड़े हालात, लाखों लोग पलायन को तैयार
यूक्रेन के डोनेस्क के कैमेटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रूसी सेना के मिसाइल हमले के बाद व्यापक पलायन के हालात बन गए हैं। रूसी हमलों के मद्देनजर डोनेस्क और लुहांस्क के लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। रूसी सेना की सहमति से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए शनिवार को दस कॉरिडोर बनाए गए। रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के इन दोनों इलाकों और मारीपोल पर कब्जा कर उसे क्रीमिया से मिलाना चाहती है। खार्कीव शहर पर भी इसी उद्देश्य से रूसी सेना के भीषण हमले हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ