मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सादगी की एक और मिसाल पेश की, उन्होंने आने वाले मेहमानों से ये निवेदन किया है कि कोई गिफ्ट महंगे गुलदस्ते बिल्कुल भी अपने साथ लेकर नही आये। इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सूचना जारी कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री धामी चाहते है कि उनसे जो भी मिलने आये वो आत्मीयता पूर्वक मिलने आये न कि महंगे फूलों के गुलदस्ते लेकर या बड़े बड़े गिफ्ट लेकर, उन्होंने आंगतुकों – मेहमानों से निवेदन किया है कि इस औपचारिकता की कोई जरूरत नही है, बहुत ही जरूरी है तो एक फूल की कली ही काफी है, या फिर कोई आदर्श किताब जिसे बाद में हम किसी पुस्तकालय को भेंट कर सकें।
सीएम धामी ने उनके कार्यालय सचिव के द्वारा भी एक सूचना जारी कर उनकी इच्छा से आम जनमानस को अवगत करवा दिया गया है, सीएम से समय लेने वाले मेहमानों को मुख्यमंत्री कार्यालय आने से पहले इस बारे में हिदायत भी दी जारही है कि वो अनावश्यक खर्च नही करें।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री भेंट में मिल रहे बड़े बड़े गुलदस्तों और उनकी कीमत को लेकर इस सोच विचार में थे कि कोई सामान्य व्यक्ति को उनसे मिलने के लिए कितना पैसा खर्च करना होता होगा ?
टिप्पणियाँ