सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के पतंजलि सभागार में प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू की कथा सुनी और उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया। बापू ने उनके बेहतर राजकाज के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में कथावाचक मोरारी बापू जी के सानिध्य में आयोजित ‘श्री रामकथा’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मानवजाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है, वे बड़े भाग्यशाली होते हैं। कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोरारी बापू की कथा सुनने का उन्हें दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व कई वर्षों पहले वे अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम में भी कथा श्रवण कर चुके हैं।
इस दौरान पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने भी सीएम धामी के साथ योग और चारधाम यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि के भावी कार्यक्रमों के बारे में मुख्यमंत्री धामी से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से वो कैसे स्थानीय लोगों से सीधे स्थानीय उत्पाद खरीदने की योजना को अमलीजामा पहना रहे हैं।
टिप्पणियाँ