मेरठ में पिछले एक हफ्ते से मीट फैक्ट्री और अपने अस्पताल पर लगी प्रशासन की सील के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हाजी याकूब कुरैशी अपनी अग्रिम जमानत के लिए दौड़ भाग करने में लगा है।
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की अस्पताल और मीट फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया है। मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट पैक किया हुआ पड़ा है, जबकि अस्पताल से मरीजों को चले जाने के लिए कह कर प्रशासन ने ताला लगा दिया है। खबर है कि हाजी याकूब कुरैशी मेरठ से फरार हो गए हैं, अपनी अग्रिम जमानत के लिए अधिवक्ताओं की शरण में हैं। यही वजह है कि पुलिस द्वारा उन्हें थाने में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जो उनके द्वारा अभी तक रिसीव नहीं किया गया।
उधर पुलिस ने किठौर थाने में याकूब कुरैशी और उनके परिवारजन समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें उनके मैनेजर मोहन त्यागी का नाम भी जोड़ा गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से विवेचना कर रही है। पुलिस ने हाजी कुरैशी की गिरफ्तारी के वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की साइबर टीम सर्विलांस के जरिये याकूब कुरैशी और उनके रिश्तेदारों पर नजर रख रही है।
टिप्पणियाँ