देहरादून शहर के सहस्त्रधारा रोड से लगे गुजराड़ा मानसिंह जंगल में गाय के अवशेष मिलने से तनाव व्याप्त हो गया। हिन्दू संगठनों ने सडक जाम कर गौहत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांति शर्मा नाम की महिला ,जोकि सहस्त्र धारा रोड में रहती है इनकी पालतू गाय को एक दिन पहले घर के बाहर से कोई ले गया,उन्होंने उसे बहुत ढूंढा लेकिन वो नही मिली, आज रायपुर के जंगल मे गाय के अवशेष मिले, लोगों के द्वारा खबर देने पर कांति शर्मा द्वारा अपनी गाय को शव को पहचान लिया।
इस घटना के बाद देहरादून बजरंग दल विहिप और गौरक्षा दल के लोग सहस्त्रधारा रोड पर एकत्र हुए और उन्होंने गौहत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर हत्या करने वालों को पकड़ने की मांग की।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने इस घटना की जांच पड़ताल करते हुए एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गाय के अवशेष का जंगल मे ही अंतिम संस्कार कर दिया, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगलना शुरू कर दिया है जिससे की हत्यारों की पहचान हो सके।
विहिप नेता विकास शर्मा ने कहा है कि यदि राजधानी देहरादून मे इस तरह से गौहत्या होने लगेंगी तो समझा जा सकता है कि गौहत्यारों, गौतस्करों के हौंसले कितने बुलन्द है।
टिप्पणियाँ