चारधाम यात्रा से पहले हो रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू अचानक बदरी-केदार धाम पहुंचे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दिए।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसी हफ्ते बदरी-केदार धाम में चल रही विकास योजनाओं के बारे में बैठक ले सकते हैं। मुख्य सचिव ने चार धाम यात्रा के दृष्टिगत धाम में चल रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी सहित उपस्थित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने, विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखे जाने तथा कार्य कर रहे मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा सहित रहने व खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री केदारनाथ धाम के अंतर्गत समस्त यात्रा मार्ग में नेटवर्क की उचित व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धाम में चल रहे कार्यों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में जेई की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव द्वारा यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का लिया जायजा
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू गुरुवार को गोविन्द घाट चमोली पहुंचे। उसके बाद हेमकुण्ड साहिब एवं घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। उसके बाद गोविन्द घाट से पुलना सड़क और पैदल मार्ग पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। गोविन्द घाट से पुलना जाने वाली सड़क आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने यात्रा से पहले उसको ठीक कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने गोविन्द घाट गुरुद्वारा में पीडब्ल्यूडी, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जलसंस्थान तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, विद्युत की लाइनों को जल्द से जल्द से बेहतर करने के निर्देश दिए। बीआरओ की सड़क पर हो रहे कटान को लेकर देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक ली जाएगी। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि जिन जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसको दूर किया जाए और जिन कार्यों में देरी होने की संभावना है, उन्हें तत्काल शुरू करें।
मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बीआरओ गेस्ट हाउस में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों ने उन्हें कार्यों की स्थिति के बारे में अवगत कराया। मुख्य सचिव ने कहा कि जहां पर कार्यों में व्यवधान हो रहा है, तुरन्त जिलाधिकारी से मिलकर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चत करें। कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करने के साथ टाइमलाइन देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि मैं हर महीने स्वयं निरीक्षण करूंगा। यह प्रधानमत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है वे स्वयं भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। श्री बदरीनाथ धाम में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य होने हैं और नई टाउनशिप बननी है इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है और अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 7-8 महीन में कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
टिप्पणियाँ