यूपी में तस्कर, अपराधी, भ्रष्टाचारी और समाज में उन्माद का जहर घोलने वालों पर योगी सरकार का कहर जारी है। बरेली में कितने ही तस्करों की अवैध बनीं कोठियां-महल जमींदोज करने के बाद अब निशाने पर जहरीली भाषा बोलने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम भी आ गए हैं। विकास प्राधिकरण ने बगैर नक्शे के बनाए गए विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर अपना बुलडोजर चला दिया है। कानून के खौफ से शहजिल इस्लाम फिलहाल सामने आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम कुछ दिन पहले उस वक्त विवादों में आए थे, जब उन्होंने एक कार्यक्रम में खुले तौर पर उन्मादी भाषा का इस्तेमाल किया था। विधायक ने खुले मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकालेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं, बल्कि गोली निकलेगी। विधायक के आपत्तिजनक बयान पर हिंदू युवा वाहिनी ने सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया था और उनके खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई थी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच के सिलसिले में पुलिस टीम विधायक के रामपुर रोड स्थित आवास पर गई थी मगर वह नहीं मिले। भाजपा और दूसरे संगठन विधायक शहजिल इस्लाम के साथ कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच बरेली विकास प्राधिकरण की टीम एक्शन में आ गई।
गुरुवार को बीडीए की टीम अचानक बरेली में रामपुर रोड पर परसाखेड़ा स्थित सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर पहुंची और बुलडोजर ने कुछ ही देर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। अफसरों का कहना है कि पेट्रोल पंप का नक्शा पास नहीं है। नोटिस देकर नक्शा मांगा गया था, लेकिन इस सम्बंध में अभी तक कोई कागज उपलब्ध नहीं कराए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी मिली है कि पंप मालिक की ओर से नक्शा पेश करने को आगे कुछ और समय मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है।
टिप्पणियाँ