नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस साल वेतन बढ़ने के आसार हैं। कोरोना महामारी से उबर रहीं कंपनियां इस बार कर्मचारियों को खुश कर सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में सामान्य वेतन वृद्धि 9 प्रतिशत रहने की संभावना है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूनिकॉर्न के साथ मिलकर स्टार्टअप और नए जमाने के संगठन वेतन वृद्धि की अगुवाई करेंगे। इनके द्वारा औसतन 12 प्रतिशत वृद्धि की जा सकती है।
ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर किस क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने के आसार हैं, तो रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में बैंकिंग और वित्तीय सेवा, संपत्ति और निर्माण के साथ ही विनिर्माण उद्योग में वेतन बढ़ने के आसार हैं।
इसके अलावा भारत में ई-कॉमर्स और डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे अन्य क्षेत्रों में वृद्धि के कारण कंप्यूटर विज्ञान पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ स्तर के पेशेवर अधिक वेतन वाली नौकरियां पाने की स्थिति में होंगे। वहीं, डेटा वैज्ञानिक, वेब डेवलपर्स, क्लाउड आर्किटेक्ट की भी मांग बढ़ेगी। बता दें कि महामारी से पिछले वर्ष 2019 में वेतन वृद्धि 7 प्रतिशत थी।
टिप्पणियाँ