राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो कारों में जोरदार भिंडत हो गई, जिसके कारण दोनों कारों में भीषण आग गई। रायपुर थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए हैं और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद कारों में लगी भीषण आग को बुझाया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एक कार डूंगरगांव की ओर से आ रही थी, वहीं दूसरे रायपुर से माथनिया जा रही थी। रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर-इंदौर मार्ग पर सुवांस पुलिया के पास दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गई। इससे दोनों कारों में भीषण आग गई। इससे कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। शव इतने जल गए कि पहचान तक करना मुश्किल हो गया। घटना स्थल पर दोनों तरफ जाम लग गया। रायपुर थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि दोनों कारों में कितने लोग सवार थे इसकी भी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। गंभीर रूप से घायल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। देर रात पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी हुई थी।
रायपुर थानाधिकारी यादव ने बताया कि फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद कारों मे लगी भीषण आग को बुझाया गया। कारों में आग लगने पर डूंगरगांव निवासी चार जिंदा जल गए हैं। घटना में घायल देशराज ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि जिंदा जले लोग डूंगरगांव के हैं जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं, दूसरी कार में माथनिया निवासी दो भाई बहन हैप्पी व आकांक्षा घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए। आग की सूचना लगते ही आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सड़क के दोनों तरफ जाम लगा। मौके पर रायपुर तहसीलदार व पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी शर्मा ने बताया कि घायलों व मृतकों के नामों की पुष्टि की जा रही है। हादसा भयानक हुआ है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ