रामपुर में हिस्ट्रीशीटर सुबहान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वह काफी दिनों से फरार था और 21 मामलो में वांछित था। पुलिस ने बताया कि खिराजपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर सुबहान और उसके दो अन्य साथियों को पुलिस की एसटीएफ ने सुबह तड़के घेर लिया। ललकारने पर तीनों अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। इस बीच पुलिस की फायरिंग में सुबहान के पैर के पास गोली लगी, जबकि दो फरार हो गए। सुबहान अजीमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी 21 मामलो में पुलिस को तलाश थी। अरसे से फरार चल रहे सुबहान का पुलिस की कस्टडी में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सहारनपुर में भी हुई मुठभेड़
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितेश के घुटनों के पास गोली लगी। उसके साथ बदमाश शाहरुख भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। तोमर ने बताया कि चुनाव के दौरान हिस्ट्रीशीटरों की खोजबीन फिर से शुरू हुई थी। बहुत से लोग अपराध में आज भी सक्रिय हैं और उनकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है इनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पिछले एक हफ्ते में पश्चिम उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 23 फरार हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस ने कारवाई की है, जिनमे से 20 ऐसे है जिन्हें पुलिस की गोली ने घायल किया है।
टिप्पणियाँ