गत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन शुरू हो गया. पहले दिन जनता दर्शन का आयोजन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर किया गया. आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. गोरखपुर में 95 महिला-पुरुष जनता दर्शन में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ एक-एक कर सभी के पास गए और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश दिए. गोरखपुर के माया बाजार निवासी अनूप गुप्ता अपने तीन वर्ष के पुत्र श्रेयांश के साथ आये थे. तीन वर्षीय बालक को किडनी की बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता थी. मुख्यमंत्री योगी ने उनका आवेदन लेकर जिलाधिकारी को दिया और शीघ्र इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. जमीन संबंधी मामलों के निस्तारण में पुलिस का भी सहयोग लिया जाए. टाल-मटोल वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामले जिनका निस्तारण शासन स्तर पर ही किया जा सकता है, उन्हें निस्तारण के लिए लखनऊ भेजे. आज के जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन जिलों और विभागों से संबंधित शिकायतें ज्यादा आएंगी, वहां के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराएं. विशेष तौर पर जमीन एवं राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में विशेष ध्यान दिया जाए. जहां पुलिस बल की आवश्यकता हो, उपलब्ध कराया जाए.
टिप्पणियाँ