मध्यप्रदेश में खंडवा स्थित बड़ौदा अहीर में जननायक टंट्या भील के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में लोग रैली निकालकर स्मारक स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे भी शामिल हुए, जहां उन्होंने टंट्या मामा की पूजा-अर्चना करने के बाद सभा को संबोधित किया। विधायक ने वनवासियों से कहा कि हिंदू विरोधी संगठनों से दूर रहें। साथ ही उन्होंने हिन्दू विरोधी संगठनों को सुधरने की हिदायत भी दी। विधायक ने कहा कि लव जिहाद और कन्वर्जन हिंदुत्व के लिए कैंसर के समान है। जनता की जागरुकता और सामूहिकता से ही इसका निराकरण संभव है।
विधायक राम दांगोरे ने कहा कि कन्वर्जन करने वालों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वनवासी बेटियों से शादी करके सरकारी योजनाओं का लाभ, जमीन और राजनीतिक लाभ लेते हैं। फिर उनको बेच दिया जाता है या कन्वर्जन करा दिया जाता है। विधायक ने कहा कि कन्वर्जन करने वालों का आरक्षण खत्म होना चाहिए, क्योंकि जिस जाति में रहे, जब उसको छोड़ दिया तो आरक्षण का लाभ क्यों दिया जाए।
टिप्पणियाँ