मुरादाबाद में नगर के सह आयुक्त को धमकाने वाला सपा नेता यूसुफ मलिक फरार हो गया है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी ने अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
मुरादाबाद में यूसुफ मलिक के समधी का घर को भवन कर न चुकाने पर नगर निगम के सह नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने सील कर दिया था। इस बात से गुस्साए सपा नेता यूसुफ मलिक ने सह आयुक्त को फोन पर धमकी दी और अपने आपको आज़म खान का खास आदमी बताया था।
धमकी मिलने पर सह नगर आयुक्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच नगर निगम कर्मियों ने भी हड़ताल कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने यूसुफ मलिक की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। एसएसपी बबलू कुमार ने यूसुफ मलिक के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी ने कहा है कि आरोपी कितना भी रसूखवाला क्यों न हो कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस को कह दिया गया है कि वो मलिक को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश करे।
टिप्पणियाँ