मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र के पैलाखू गांव के श्मशान घाट पर अराजकतत्वों ने तीन गौवंशों के पैर बांध कर छोड़ दिए। सुबह जब तक हिन्दू संगठनों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक गौवंशों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक गांव के श्मशान घाट पर मृत मिले गौवंशों से क्षेत्र में तनाव है। हिन्दू संगठनों ने सुरभि गौरक्षक दल के पशु वाहन को बुलाकर इन मवेशियों का अंतिम संस्कार किया। हिन्दू संगठन के प्रमुख श्रेयस शर्मा के मुताबिक श्मशाम में इन गौवंश को क्रूरता पूर्वक छोड़े जाने का मकसद क्या हो सकता है? यह सभी जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पुलिस को सूचना दी गई, इसके बावजूद वह मौके पर नहीं आई।
श्रेयस शर्मा ने कहा कि घटना स्थल के चित्र और अन्य जानकारियां सीएम योगी के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। अब आगे की कार्रवाई शासन स्तर से की जानी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कृष्ण नगरी क्षेत्र में गौहत्या हो रही है। गौ तस्कर खुलेआम वारदात को अंजाम देकर समाज को चुनौती दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ