बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे में एक महिला ने अपने शौहर सहित पांच लोगों पर तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। इधर फिरोजाबाद में भी शीतल खान नाम की महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला रासुलपुर थाने में दर्ज कराया है।
फिरोजाबाद जिले के रासुलपुर थाने आकर शीतल खान ने पुलिस को दी तहरीर में अपने पति नईम पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और पिछली 27 फरवरी को मारपीट कर तीन बार तलाक कह कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर बिजनौर जिले के चांदपुर हसनपुर की रहने वाले अजहर ने पुलिस में अपनी बेटी के शौहर जियाउद्दीन के खिलाफ दहेज मांगने और नहीं देने पर उनके घर आकर बेटी के साथ मारपीट करके तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 26 मार्च की इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाये जाने के बाद से यूपी में मुस्लिम महिलाएं तलाक उत्पीड़न मामलों में जागरुक होकर रिपोर्ट दर्ज करवाने आगे आ रही हैं। तीन तलाक के मामलों में लिखाई जा रही रिपोट्स में हर माह वृद्धि देखी जा रही है।
टिप्पणियाँ