शामली में नगर पालिका के लिपिक अकरम द्वारा हिंदू लड़की का फर्जी मुस्लिम दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अकरम अपने दोस्त का निकाह करवाने के लिए यह फर्जी दस्तावेज बनाया था। फिलहाल इस मामले में डीएम के आदेश पर लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अकरम अंसारी नगर पालिका में लिपिक है। रायजादगान के निवासी एक मुस्लिम युवक ने एक हिन्दू लड़की से निकाह करने के लिए अपने दोस्त अकरम से हिन्दू लड़की को मुस्लिम दर्शाते हुए फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। इस बात की जानकारी जब हिन्दू संगठनों को हुई तो उनके द्वारा डीएम को इस बात की लिखित शिकायत की गई। डीएम ने अधिशासी अधिकारी निकिता शर्मा को इस मामले की जांच सौंपी। शिकायत सही पाए जाने पर लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज बनवाने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि यह कन्वर्जन करवाने का मामला जैसा है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
शामली की डीएम जसजीत कौर ने कहा है कि नगर पालिका के लिपिक अकरम अंसारी को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। पुलिस विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ