शामली जिले के जेल से पंजाब के पटियाला जेल में शिफ्ट किये गए खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह और चार अन्य कैदियों को 6 अप्रैल को अदालत में पेश करने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी 2016 को पंजाब के नाभा जेल तोड़ कर फरार हुए आतंकी परमिंदर और उसके चार अन्य साथियों को मुजफ्फरनगर बॉर्डर और कैरना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे।
करीब साढ़े पांच साल पहले इन सभी अभियुक्तों को पंजाब में पटियाला जेल में वहां के मुकदमे के सिलसिले में शिफ्ट किया गया। तब से ये सभी अभियुक्त वहीं हैं, जबकि यहां कैरना थाने में दर्ज मुकदमे की कोर्ट में तारीख लगती जा रही थी। अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने यूपी पुलिस को हर हाल में 6 अप्रैल को परमिंदर और उसके साथियों को पटियाला जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने को कहा है।
परमिंदर सिंह को खालिस्तानी समर्थक आतंकी माना जाता रहा है। जब वो जेल तोड़ कर फरार हुए तो पुलिस से हथियार छीन कर अपने साथ ले गए थे, जिनमे एक एसएलआर, तीन राइफलें, बड़ी संख्या में कारतूस भी थे। इन सभी असलहों को यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया था। परमिंदर के पास नकली पहचान पत्र भी मिले थे। इसी आधार पर इन सभी पांच आरोपियों पर यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ