मंगलवार को कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया कि चंडीगढ़-लुधियाना व जालंधर मार्ग पर खरड़, कुराली तथा मोरिंडा के इलाकों में खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे हुए हैं। पुलिस ने जब जाकर देखा तो पीले रंग के ये पोस्टर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए साइन बोर्डों पर लगाए गए थे। जिस क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए गए हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का क्षेत्र रहा है।
मोहाली व रोपड़ जिलों के अलावा पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में भी इस तरह के पोस्टर लगाए जाने की सूचना है। पुलिस के अनुसार यह पोस्टर बीती रात ही लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा इन पोस्टरों की वीडियोग्राफी करवाने के बाद स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर पोस्टर उतरवाए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ