मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। शहजाद गब्बर नाम के इस युवक पर कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। एक अन्य मुठभेड़ में हापुड़ के पास बदमाश सलमान को पुलिस ने फायरिंग में घायल कर पकड़ लिया है।
चुनाव के तुरंत बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ फिर से अपना अभियान तेज कर दिया है। हापुड़ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सलमान को गिरफ्तार किया गया है। भागने की कोशिश में उसके पांव में गोली लगी है। हालांकि सलमान का साथी फरार होने में कामयाब रहा। बताया गया है कि सलमान पर 20 हजार का इनाम घोषित था और यह कई जिलों में गौ हत्या, गौवंश चोरी के गैंग को संचालित करता था।
मुजफ्फरनगर ने एसपी विजय वर्णीय ने बताया कि पुलिस-एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ में शहजाद गब्बर नाम का अपराधी पकड़ा गया है। उसके पैर से ऊपर गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। एसपी के अनुसार शहजाद पर पंजाब, यूपी, उत्तराखंड पुलिस में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। शहजाद के अन्य साथियों की भी पुलिस को तलाश है। उन्होंने बताया कि अपराधी या तो खुद आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें हम खोज निकालेंगे।
टिप्पणियाँ