हापुड़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे आसिफ को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आसिफ पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था और उस पर गौ तस्करी के कई मामले चल रहे हैं।
सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि आसिफ नाम के गौ तस्कर के साथ हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। बीती रात उसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वो बुलंदशहर से हापुड़ आ रहा है। एसओजी और पुलिस की घेराबन्दी में आसिफ ने कार से उतर कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसको चेतावनी देकर फायरिंग की जोकि आसिफ के पैर के पास लगी है। पुलिस ने घायल आसिफ को अस्पताल पहुंचाया और वहां उसका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है।
सीओ ने बताया कि आसिफ पर एक दर्जन से ज्यादा मामले गौ तस्करी के चल रहे हैं और इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि आसिफ का एक साथी कार से उतरकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। अभी आसिफ से और भी पूछताछ की जाएगी।
टिप्पणियाँ