1- कन्वर्जन मामले में एक पादरी समेत दो गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में कन्वर्जन कराने की कोशिश के आरोप में एक पादरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी एसपी मनीष कुंवर ने बताया है कि आईपीसी की धारा 295 ए और 34 और धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
2- रहन-सहन में हिंदुत्व का भाव साफ दिखना चाहिए : भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री डॉ मोहन भागवत ने कहा कि हमारा आचरण, व्यवहार और रहन-सहन में हिंदुत्व का भाव साफ दिखना चाहिए। अनुकूलता का नियम हमारे समाज में नहीं है, हमारा सिद्धांत सर्वे भवंतु सुखिन: वाला होना चाहिए। डॉ भागवत पांच दिवसीय काशी प्रवास के अन्तिम दिन रविवार शाम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में कुटुंब प्रबोधन के स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
3- भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि हैं भगवान राम : आरिफ मोहम्मद खान
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भगवान राम को भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि राम के व्यक्तित्व की विशेषता यह है कि वह प्रत्येक युग के महानायक हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु राम द्वारा समावेशी समाज की रचना, सामाजिक समरसता और एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि रामकथा की लोकप्रियता भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वव्यापी है। अयोध्या शोध संस्थान, भारतीय जन संचार संस्थान एवं भोजपुरी संगम के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रवासी देशों में राम' विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,270 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,567 लोग डिस्चार्ज हुए और 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक 4,30,20,723 कुल मामले आ चुके हैं, जिनमें से 4,24,83,829 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5,21,035 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 15,859 मामले एक्टिव हैं। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,83,26,35,673 पहुंच गया है।
5- कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट वायरल होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर एवं स्वास्थ्य एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय के खिलाफ रविवार को भोपाल के अजाक थाना पुलिस ने जालसाजी और एट्रोसिटी एक्ट के समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने यह प्रकरण दर्ज कराया है।
6- सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के जंगल में भीषण आग
बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं। अब छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र में जंगल में आग लगने की खबर है। डीएफओ वन्यजीव प्रभाकर खलखो ने बताया कि अभयारण्य क्षेत्र में जंगल में भीषण आग लग गई है। कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हम ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
7- स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा को किया जा रहा खंडित
कर्नाटक के दो जिलों में सरकारी स्कूलों में सरस्वती की प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला सामने आया है। पहला मामला बेलगावी जिले का है, जहां चिक्कोड़ी इलाके में अज्ञात लोगों ने एक प्राइमरी स्कूल में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। वहीं, दूसरा मामला शिवमोगा जिले का है, यहां हरोहल्ली में सरकारी स्कूल में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
8- कटड़ा में शंकराचार्य मंदिर का निर्माण
श्रीनगर की तर्ज पर कटड़ा में भी शंकराचार्य मंदिर का निर्माण जल्द पूरा हो सकता हैं। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार अन्य अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन शंकराचार्य मंदिर परिसर की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी के पवित्र तीर्थ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शंकराचार्य मंदिर का एक और आध्यात्मिक केंद्र बनेगा। इसके साथ ही कटड़ा की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
9- विपक्ष से जूझ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान
सरकार बचाने के लिए विपक्ष से जूझ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में अपने समर्थकों की विशाल रैली में कहा कि वो किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में अपनी सियासी पकड़ का प्रदर्शन किया।
10- चीन का खजाना हो रहा खाली
चीन सरकार अपनी बिगड़ती आर्थिक हालात के कारण कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा में बढ़ोतरी कर रही है। एक ररिपोर्ट के अनुसार, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने एक मार्च से सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की नीति को लागू करना शुरू कर दिया है। सरकार को यह नीति सामाजिक सुरक्षा पेंशन फंड की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण लागू करनी पड़ रही है। सीपीसी ने 30 दिसंबर को 14वीं पंचवर्षीय योजना में नेशनल एजिंग डेवलपमेंट एंड एल्डरली केयर सर्विस सिस्टम का प्रवधान किया था।
टिप्पणियाँ