बीरभूम हिंसा में घायल हुए लोगों से सीबीआई अधिकारियों ने एक अस्पताल में बातचीत की है। इस दौरान अधिकारियों ने एक महिला समेत तीन अन्य लोगों से उनका पक्ष जाना है। खबरों की मानें तो सीबीआई के अधिकारी बीरभूम हिंसा की जांच के सिलसिले में स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों की एक सूची तैयार की गई है, जिनसे अधिकारी बात करेंगे। साथ ही एजेंसी ने प्रशासन से उन लोगों का पता लगाने को कहा है जो डर के चलते गांव से पलायन कर गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई की टीम रामपुरहाट स्थित अस्पताल गई। जांचकर्ताओं ने अस्पताल के अधिकारियों से बात की। टीम ने उन महिलाओं से भी बात की, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि अस्पताल पर सीबीआई जांच में असहयोग के आरोप लग रहें हैं। खबर यह भी है कि अस्पताल के अधिकारी घायलों से बात करने में मदद नहीं कर रहे हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है जांच
गत 21 मार्च को रामपुरहाट के पास बोगतुई गांव में घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिला और बच्चों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। ममाले की संवदेशीलता को देखते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम हिंसा की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और जांच में हुई प्रगति की रिपोर्ट जमा करने के लिए सात अप्रैल की समयसीमा तय की है।
टिप्पणियाँ