बीरभूम नरसंहार को लेकर विपक्ष लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने हावड़ा में बोगतुई की हत्याकांड से लेकर बेरोजगारी तक सभी मुद्दों को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल जल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री पहाड़ों में छुट्टियां मनाने गई हैं। आज बंगाल की स्थिति यह है कि यहां जीवित रहने पर नौकरियां नहीं मिलती, नौकरी पाने के लिए किसी को मारना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री हिंसा के खिलाफ लड़कर जनता की नेता बनी हैं, लेकिन आज आपके नेतृत्व में बंगाल में हिंसा का तांडव चल रहा है। दूसरे शब्दों में, आप हिंसा को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करके सत्ता में बनी रह रही हैं। एक दिन हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़कर कर सत्ता में आई थी। पर वही आज सत्ता में बने रहने के लिए हिंसा को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। अधीर रंजन ने कहा कि बीरभूम के मामले में एक बात साफ है कि दीदी के सिर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ानी जरूरी है। जब बंगाल जल रहा है तो वह ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए उत्तर बंगाल में हवा खाने गई हैं।
टिप्पणियाँ