बीरभूम नरसंहार : सीबीआई ने शुरू की जांच, 30 सदस्यीय टीम पहुंची घटनास्थल पर

Published by
WEB DESK
शनिवार सुबह सीबीआई की 30 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम पूरे नरसंहार की जांच करेगी।

पश्चिम बंगाल में दिल दहलाने वाले बीरभूम नरसंहार की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शुरू कर दी है। शुक्रवार रात प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शनिवार सुबह सीबीआई की 30 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम पूरे नरसंहार की जांच करेगी।

जांच एजेंसी के सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि सीबीआई ने शुक्रवार रात को ही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र नाथ त्रिपाठी को एक ई-मेल भेजकर एफआईआर की कॉपी और जांच रिपोर्ट मांगी थी। जिला पुलिस ने तुरंत मांगे गए दस्तावेज ई-मेल के जरिए सीबीआई को दे दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने 10 गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। शनिवार सुबह 10:45 बजे के करीब रामपुरहाट थाने में सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने से पहले राज्य सरकार की एसआईटी भी थाने पहुंच गई थी।

केंद्रीय जांच अधिकारियों ने एसआईटी के सदस्यों से केस से संबंधित सारे दस्तावेज ले लिए हैं। अब सीबीआई टीम बगटुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में जांच-पड़ताल करने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात करेगी। 

(सौजन्य सिंडिकेट फीड) 

Share
Leave a Comment

Recent News