मुरादाबाद में शादी की दावत के लिए गौहत्या का मामला सामने आया है, जहां गोट गांव में एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता ने गौमांस की दावत की योजना बनाई। उसके लिए गौवंश की हत्या की गई। जब इसकी खबर पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने गौकशी करने वाले और दावत का ऑर्डर देने वाले सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार गोट गांव में मुशाहिद के बेटे की शादी थी जिसके लिए उन्होंने दावत के लिए कय्यूम को गौवंश लाने का आर्डर दिया। कय्यूम ने अपने गैंग के साथ इस का प्रबंध किया और जंगल में जाकर गौहत्या कर दी। इसी बीच किसी ने गौहत्या की जानकारी कटघर पुलिस को दी और पुलिस ने वहां जाकर गौवंश के अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया। गौहत्या करने वाले वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने गौवंश के कान में लगे पशुपालन विभाग के टैग से उसके मालिक का पता निकाला और फिर वो कय्यूम तक जा पहुंची। वहां से मुशाहिद के घर तक पहुंच कर उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई। एसएसपी ने बताया कि इस घटना में मुशाहिद, कय्यूम, मोहम्मद रफी, आले नबी, असलम, राजा, नवाब, रहीस को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ