1- चंद्रयान-3 के लॉन्च की पुष्टि करेगा इसरो
इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. सिवन ने बताया है कि जल्द ही इसरो चंद्रयान-3 के लॉन्च की पुष्टि करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस बार हम सफल होंगे। इस मिशन के लिए चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह किफायती होगा।
2- 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
ग्वालियर में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पड़ोसी चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ गोदाम में ले गया और वहां ले जाकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
3- 'द दिल्ली फाइल्स या भारत फाइल्स' आएगी फिल्म
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चित्र भारती फ़िल्म उत्सव का भव्य आगाज हुआ। जहां फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की पटकथा के सूक्ष्म बिंदुओं को समझाते हुए छात्रों से सिनेमा से जुड़ी बातें भी साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म कश्मीर में हुए नरसंहार में मारे गए लोगों श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स या भारत फाइल्स' के नाम की आने वाली हैं।
4- देश के बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा : अक्षय कुमार
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चित्र भारती फ़िल्म उत्सव में संबोधित करते हुए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' में देश के बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। यह फिल्म एक ऐसी वेब बनकर आई, जिसमें सबको झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया, जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आई है।
5- ट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत
हरियाणा के जींद में ट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है उसने छात्रा के जबरन पॉर्न वीडियो दिखाया। उसके बाद से छात्रा ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया, जिसको लेकर आरोपी टीचर ने इसके पिता की गाड़ी के आगे जबरन बाइक लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,660 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 2,349 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद कुल केस का आंकड़ा 4,30,18,032 पहुंच गया है। अभी 16,741 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 5,20,855 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कुल वैक्सीनेसन का आंकड़ा 1,82,87,68,476 पहुंच गया है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 108.01 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 93.01 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल भाव 104.43 रुपये लीटर और डीजल 94.47 रुपये लीटर मिल रहा है।
8- सैफ अंडर 18 महिला फुटबाल चैंपियनशिप पर भारत का कब्जा
सैफ अंडर 18 महिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्टेडियम में शुक्रवार को चैंपिनयशिप का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1-0 से पराजित तो कर दिया, लेकिन अंक तालिका में सबसे अधिक प्वाइंट के आधार पर भारतीय टीम को विजय घोषित किया गया। भारत और बांग्लादेश के बीच इस कड़े मुकाबले में मैच का पहला हाफ 0–0 रहा। मैच के दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रही।
9- चीन में पढ़ाई करने जा रहे छात्रों को यूजीसी ने किया आगाह
चीन में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आगाह किया है। एक समाचार एजेंसी मुताबिक यूजीसी ने कहा है कि छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि चीन ने सख्त कोविड-19 पाबंदियां लागू हैं। नवंबर 2020 से सभी वीजा भी निलंबित हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अपने कोर्सों को पूरा करने के लिए चीन नहीं जा सके हैं। अब चीन की ओर से कहा जा रहा है कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करिये, लेकिन यूजीसी और एआईसीटीई बिना पूर्व अनुमति के केवल ऑनलाइन मोड से कई डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देते हैं। ऐसे में छात्र सोच समझकर ही ऑनलाइन मोड से पढ़ाए जाने वाले शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें। ताकि भविष्य में रोजगार को लेकर उन्हें दिक्कत न हो।
10- रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका नाटो के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है : बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भेंट कर उन्हें आश्वस्त किया कि अमेरिका मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध में नाटो देशों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही युद्ध यूक्रेन में लड़ा जा रहा है और वहां की लाखों निरीह और असहाय जनता एक भयावह पीड़ा के दौर से गुजर रही है, लेकिन यूक्रेन सीमा से लगते हुए देशों में जिस तरह शरणार्थियों का रेला आ रहा है और इन देशों ने बाहें फैलाकर शरणार्थियों का स्वागत किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने स्वीकार किया कि शरणार्थियों के बड़ी संख्या में आने से पोलैंड, रूमानिया और एस्टोनिया सहित निकटवर्ती देशों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
टिप्पणियाँ