वृन्दावन में श्रीकृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर में इन दिनों कृष्ण उत्सव की धूम है। हजारों श्रद्धालु ठाकुरजी और बलराम जी की लीलाओं को देखने पहुंच रहे हैं।
इस्कॉन मंदिर परिसर के बीचों बीच करीब तीन फुट जमुना जी का जल भरकर उसमे मोगरा, गुलदावरी, गुलाब, गेंदा, मोगरा, चमेली के फूलों की पंखुड़ियों को डाला गया है। फूलों से सजी एक नौका में भगवान कृष्ण को बिठाकर श्रद्धालुओं द्वारा नौका विहार कराया जा रहा है। इस ह्र्दय स्पर्शी दृश्य को देख कृष्ण भक्त भाव विभोर हो रहे हैं।
वृन्दावन में इस्कॉन मंदिर ही एक ऐसा मन्दिर है, जहां भगवान कृष्ण और उनके बड़े दाऊ बलराम की मूर्तियां स्थापित हैं। इसलिए इस मंदिर को श्रीकृष्ण बलराम मंदिर भी कहा जाता है। अगले तीन दिनों तक यहां कृष्ण उत्सव और चलेगा।
टिप्पणियाँ