असम स्थित बोंगाईगांव में 28 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गेरूकाबरी इलाके में एक अंतर-राज्यीय बस को पकड़ा। इस दौरान छानबीन करने पर उसमें 4.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस ने इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो रांगिया के शिलांग से सिलीगुड़ी जा रही इस बस में सवार हुए थे। मामले की जांच कर रहे अधिकारी के अनुसार पुलिस इस संबंध में गहराई से जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि असम प्रशासन की ओर से लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा स्वयं ऐसे मामलों पर कड़ाई बरतने के लिए प्रशासन को हिदायत दे चुके हैं। यही वजह है कि राज्य की पुलिस न केवल तस्करों की धड़पकड़ कर रही है बल्कि मादक पदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों पर बंदिश लगाने में कामयाब हो पा रही है।
टिप्पणियाँ